ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़अपराध

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करके अपमान करने का विरोध करते हुए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसढ़िया क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अग्रसेन महाराज समेत सिंधी समाज के लोगों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सिंजी समाज और अग्रवाल समाज के प्रमुख लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है। अग्रवाल सभा रायपुर के पदाधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने अमित बघेल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में धारा 299 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर किया है।

31 अक्टूबर को रायपुर महाबंद का आह्वान

इधर जोहार छत्तीसढ़िया पार्टी और सहयोगी संगठन छत्तीसढ़िया क्रांति सेना ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के अपमान के विरोध में 31 अक्टूबर को रायपुर महाबंद का आह्वान किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना पुलिस के संज्ञान में आने के बाद भी छिपाकर रखना अनेक संदेहों को जन्म देता है। कहीं यह बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं है। उन्होंने सभी रायपुर वासियों से समर्थन की अपील की है।

कठोर कार्रवाई हो नहीं तो उग्र आंदोलन : अग्रवाल समाज

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं समाज के अन्य पदाधिकारियों ने कोतवाली सीएसपी केशरीनंदन नायक को शिकायती पत्र ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि अमित बघेल ने अपने बयान में अग्रवाल समाज के भगवान श्रीराम के वंशज, समाजवाद और समरसता के प्रणेता हमारे पूजनीय महाराजा श्री अग्रसेन जी के विरूद्ध अमर्यादित एवं अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जानबूझकर टिप्पणियां की हैं। जिसे सुनकर हमें और समाज के लाखों लोगों की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। लिहाजा अमित बघेल के खिलाफ विधिसम्मत अपराध दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। अन्यथा समाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

सिंधी समाज आज करेगा एसएसपी से शिकायत

छत्तीसगढ़ सिन्धी महापंचायत की मंगलवार को हुई बैठक में समाज ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में अमित बघेल द्वारा कही जा रही बातों पर नाराजगी जताई। प्रवक्ता दिनेश अठ्वानी एवं पवन प्रिथवानी ने बताया कि बैठक में संरक्षक पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी, अमर गिदवानी, राजेश वासवानी, सचिन मेघानी, राजेश गुरनानी, किशोर आहूजा, गोविन्द वाधवानी, विनोद तलरेजा, राधाकिशन सुन्दरानी, जीतू बडवानी, पवन प्रीतवानी, रूपचंद भिमनानी, किशोर सेतपाल, शमंलाल खू बचंदानी, गुरमुख वाधवा एवं कोर कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे। समाज ने माना कि छत्तीसगढ़िया समाज पार्टी के नेता निरंकुश हो गए हैं। छग के वातावरण को दषित करने का काम कर रहे हैं। सिन्धी समाज, अग्रवाल समाज, जैन समाज, उत्कल समाज एवं अन्य समाजों को गालियां दे रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा को भी खुले आम गालियों व अभद्र भाषा बोल रहा है। हमारे वरुण देव भगवान झूलेलाल, भगवान अग्रसेन एवं गोदड़ीवाला धाम के संतों को अभद्र गालियाँ दिया है और दे रहा है। ऐसे व्यक्ति की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। 29 अक्टूबर को समाज का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से शिकायत करेगा।

What's your reaction?

Related Posts