तकनीकीव्यापार

Amazon में वर्क फ्रॉम होम कल्चर हुआ खत्म, अब कर्मचारियों को इतने दिन करना होगा ऑफिस से काम

दुनिया के दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने कर्मचारियों के पूरी तरह से वर्क फ्रॉम होम को खत्म कर दिया है। कंपनी की ओर से कर्मचारियों को भेजे गए मेल में कहा गया कि हफ्ते के कम से कम 3 दिन ऑफिस में रहकर काम करना होगा। ये नियम एक मई से लागू हो जाएगा।

अमेजन की ओर से ये कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब कोरोना वायरस का असर कम होने के कारण दुनिया की बड़ी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम को कम करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं और हाइब्रिड मॉडल की तरफ शिफ्ट हो रही है।

छोटे बिजनेस को होगा फायदा

कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव एंडी जेसी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि ये फैसला पिछले हफ्ते हुई मीटिंग में लिया गया है। इस कदम से सीखना और सहयोग करना आसान हो जाएगा।

आगे कहा कि इस बदलाव से पगेट साउंड, वर्जीनिया, नैशविले और दुनिया भर के दर्जनों शहरों में मौजूद हमारे ऑफिस में कर्मचारियों के आने से आसपास स्थित हजारों छोटे बिजनेस को लाभ होगा।

इन कर्मचारियों का रहेगा वर्क फ्रॉम होम

अमेजन ने बताया कि ग्राहक सेवा और सेल्स से जुड़े कर्मचारी अभी भी वर्क फ्रॉम होम रहकर कार्य कर सकते हैं। बाकी के सभी कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करना होगा।

अमेजन ने की छंटनी

इस साल जनवरी में अमेजन ने अमेरिक, कनाडा और कोस्टा रिका में नौकरियों में छंटनी का एलान किया था। रॉयटर्स के मुताबिक, इस छंटनी में 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button