
मनोरंजन जगत से एक के बाद एक दुखद समाचार सुनने को मिल रहा है. हाल ही में खबर सामने आई है कि प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित विजय कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे. विजय सांस लेने की तकलीफ के चलते बीते 15 दिनों से कोलकाता के अस्पताल में भर्ती थे, जहां शुक्रवार शाम को उनका निधन हो गया.
विजय कुमार 93 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं. उन्होंने अस्पताल में ही इलाज के दौरान जिंदगी की अंतिम सांस ली.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 15 दिनों तक चले इलाज के बाद विजय कुमार ने शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे अस्पताल में अंतिम सांस ली.
विजय कुमार किचलू शास्त्रीय संगीत के बड़े गायक थे. उन्हें भरत सरकार द्वारा पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके साथ ही दिग्गज को संगीत नाट्य अकादमी से भी नवाजा गया था.