राष्ट्रीय

अमृतपाल सिंह फरार, पंजाब पुलिस ने शुरू किया राज्यव्यापी तलाशी अभियान

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पुलिस कार्रवाई के बाद प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है, ताकि पंजाब में कानून स्थिति कायम रखी जा सके और कोई भी शरारती तत्व कोई घटना को अंजाम ना दे सके। इसके तहत बठिंडा जिले में पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए है।

अमृतपाल सिंह सहित कई अन्य फरार

इस संबंध में पंजाब पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि पुलिस ने वारिस पंजाब दे के लोगों के खिलाफ राज्य में बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी तलाशी अभियान शुरू किया। अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई अन्य को हिरासत में लिया गया है। अमृतपाल सिंह सहित कई अन्य फरार हैं।

पंजाब पुलिस के मुताबिक, राज्यव्यापी अभियान के दौरान अब तक एक प्वाइंट 315 बोर राइफल, 12 बोर की 7 राइफल, एक रिवॉल्वर और विभिन्न कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस सहित 9 हथियार बरामद किए गए हैं।

पंजाब के जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना की तरफ से सभी जिला थाना प्रभारियों को अपने-अपने एरिया में अलर्ट रहने के आदेश जारी कर दिए गए है। वहीं जिले भर में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों और लोगों की चेकिंग शुरू कर दी गई है।

जिले भर में फ्लैग मार्च निकाला गया

वहीं जिले में अमन शांति बनाएं रखने के लिए पुलिस द्वारा शनिवार शाम को जिले भर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च में पंजाब पुलिस के अलावा बीएसएफ व सीआरएफ के जवान भी शामिल थे। वहीं जिले भर में 16 के करीब नाके बठिंडा पुलिस द्वारा लगाएं गए है। गौरतलब है कि पंजाब में चल रहे जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बलों को पंजाब के चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था।

गौरतलब है कि शनिवार को अमृतपाल सिंह ने बठिंडा के गांव चाउके में आयोजित होने वाले अमृत संचार समारोह में शामिल होना था। अमृतपाल सिंह के आने से पहले ही बठिंडा पुलिस हाई अलर्ट पर थी और उनके रूट पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर रखी थी। वहीं नाकों पर बीएसएफ के जावान तैनात किए गए थे, चूकिं बठिंडा के कुछ हिंदू संगठनों की तरफ से अमृतपाल का बठिंडा आने पर विरोध किया जाना था।

कुछ नेता अपने समर्थकों के साथ गांव जीदा के टोल प्लाजा पर पहुंचे

इसके चलते हिंदू संगठन के कुछ नेता अपने समर्थकों के साथ गांव जीदा के टोल प्लाजा पर पहुंचे गए थे, लेकिन पंजाब पुलिस ने बठिंडा पहुंचने से पहले ही शनिवार दाेपहर बाद खालिस्तान समर्थकों को पुलिस द्वारा जालंधर के नकोदर शहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। अमृतपाल की पुलिस कार्रवाई होने के बाद पंजाब में माहौल तनाव पूर्ण ना हो सके, इसके लिए पंजाब पुलिस को अलर्ट करते हुए सभी जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

अमृतपाल सिंह की पुलिस कार्रवाई होने के बाद पुलिस ने शहर में आने वाली सभी सड़कों को सील कर नाकाबंदी की। यहां तक कि सीमावर्ती क्षेत्रों में भी पुलिस ने नाकाबंदी का भारी सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए है और संदिग्ध वाहनों व लोगों की जबरदस्त चैकिंग की। शहर में लगभग दो दर्जन स्थानों पर पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ नाकाबंदी की। इसी के साथ फ्लैग मार्च निकाला। अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई, ताकि किसी से संपर्क न हो।

पुलिस ने नाकों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की

हरियाणा व राजस्थान से लगते सभी मार्गों पर पुलिस ने नाकों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की और सभी संदिग्धों जांच भी की। पुलिस ने शहर वासियों को शांति बनाए रखने की अपील भी की। गौर है कि हिंदू महा संगठन की बैठक में फैसला लिया गया था कि अमृतपाल को बठिंडा नहीं आने देंगे अगर ऐसा होता है तो हिंदू संगठनों के साथ आमना सामना होगा जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी। आर पार की लड़ाई के लिए हिंदू संगठन शिवसेना सभी ने कमर कस रखी थी जिसके चलते पुलिस ने भारी सुरक्षा के प्रबंध किए थे।

बठिंडा के जिला मजिस्ट्रेट शौकत अहमद परे ने बताया कि जिले में में धारा 144 पहले से लागू है, लेकिन अब इसे ओर सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले से ही पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है। जो पहले की तरह ही यह आदेश जिले में 31 मार्च तक लागू रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस आदेश की उल्लंघन करने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें

एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें और अमन कानून बनाएं रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश की, तो उस पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों को आपसी भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने सोशल मीडिया पर कोई अफवाह फैलाई या गलत सूचना फैलाई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button