Chhattisgarh News: नवविवाहिता ने लगाई फांसी
Chhattisgarh News: बिलासपुर. हिर्री थाना क्षेत्र के धौराभाठा में रहने वाली एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस मर्ग कायम कर इसकी जांच कर रही. अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि, मृतिका ने एक साल पहले ही प्रेमविवाह किया था.
हिर्री थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि, चकरभाठा थाना क्षेत्र के अचानकपुर निवासी मनीषा साहू (19) ने एक साल पहले हिर्री के धौराभाठा निवासी ललित साहू से प्रेमविवाह किया था. इस दौरान विवाहिता अपने ससुराल में ही रह रही थी. बुधवार की रात जब उसकी ननद उसे भोजन करने के लिए बुलाने गई तो विवाहिता का दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से देखने पर मालूम चला कि, मनीषा साहू ने कमरे में फांसी लगा ली है.
इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने बुधवार को शव का परीक्षण के बाद कमरे को सील कर दिया था. गुरुवार को मर्ग पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस परिजनों का बयान ले रही, अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस इसकी जांच कर रही .