छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

मप्र के बाद अब छग के भाजपा सांसद-विधायकों का प्रशिक्षण

रायपुर। मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसद और विधायकों का प्रशिक्षण जुलाई में तय हुआ है। गत दिनों भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे में प्रशिक्षण की तारीख और स्थान तय कर केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली को भेजने का निर्देश दिया था, ताकि राष्ट्रीय नेताओं का दौरा तय किया जा सके। भाजपा सांसद-विधायकों के प्रशिक्षण को लेकर उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी में प्रशिक्षण की परंपरा रही है। यह सतत चलने वाली प्रक्रिया है।

इसके पहले भी आईआईएम में विधायकों को प्रशिक्षण दिया गया है, पार्टी अपनी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण का आयोजन करती है।

जिसमें राष्ट्रीय नेताओं का मार्गदर्शन मिलता है। प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने भी पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि आगामी 7, 8 और 9 जुलाई को सांसद व विधायकों का प्रशिक्षण प्रस्तावित है। इसमें राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा हो सकता है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ वृक्षारोपण, प्लास्टिक उपयोग पर प्रतिबंध, स्वच्छता अभियान और अंत्योदय के संकल्प को धरातल पर उतारने के साथ-साथ विकसित छत्तीसगढ़ जैसे विषय संभावित हैं।

इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री, मंत्री, लोकसभा के सांसद, विधायक और राज्यसभा सांसद भाग लेंगे। इसके अलावा पार्टी पदाधिकारियों की भी मौजूदगी रहेगी। फिलहाल बारिश के मौसम को देखते हुए स्थान के चयन को सार्वजनिक नहीं किया गया है। यह जरूर है कि शिविर में केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों की एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसे लेकर सत्ता-संगठन की बैठक में जिम्मेदारियां सौंपने की तैयारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button