Bank Holiday in May 2023: फटाफट निपटा लें अपना काम, मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday in May 2023: वित्त वर्ष 2023-24 का पहला महीना खत्म होते ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई महीने के बैंक अवकाश की लिस्ट जारी कर दी है। बैंक आम लोगों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पैसे के लेन-देन की सुविधा, डिमांड ड्राफ्ट प्राप्त करना और चेक जमा करना ऐसी कई गतिविधियाँ हैं जिनके लिए बहुत से लोग दैनिक आधार पर बैंक आते हैं।जब छुट्टियों के दिन बैंक बंद रहते हैं तो बहुत से लोगों के पास महत्वपूर्ण काम रह जाते हैं जिन्हें पूरा नहीं किया जा सकता है। इस प्रकार, लोग अपना काम पहले से कर लें या छुट्टी के दिन बैंक न जाएं, इसके लिए हम मई 2023 की बैंक अवकाश सूची प्रदान कर रहे हैं।मई 2023 में त्यौहार, वर्षगाँठ और अन्य अवसर, जिनमें शनिवार और रविवार शामिल हैं। इन सबके चलते कुल 12 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। बैंक छुट्टियों की सूची एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती है। इसलिए हम राज्यवार छुट्टियों की पूरी सूची प्रदान कर रहे हैं।List of Bank Holidays in May 20231 मई, 2023: महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे।5 मई 2023: बुद्ध पूर्णिमा के कारण निम्नलिखित स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे: अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर।7 मई 2023: रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.9 मई 2023: रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के उपलक्ष्य में कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।13 मई 2023: देशभर में दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.14 मई 2023: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.16 मई, 2023: स्थापना दिवस के मौके पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।21 मई 2023: रविवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.22 मई 2023: महाराणा प्रताप जयंती के कारण शिमला में बैंक बंद रहेंगे.24 मई, 2023: त्रिपुरा में काजी नजरुल इस्लाम जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।27 मई 2023: चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.28 मई 2023: रविवार होने के कारण देशभर में बैंक अवकाश रहेगा.