कर्नाटक की जनता कांग्रेस के साथ: प्रियंका गांधी
हिरियूर . प्रियंका गांधी वाड्रा ने यहां विशाल रोड शो किया तथा विधानसभा चुनाव में अपने पार्टी के पक्ष में लोगों का समर्थन मांगा. विशेष रूप से डिजायन किए गए वाहन में खड़ीं प्रियंका ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
श्रृंगेरी (कर्नाटक), एजेंसी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि क्या कर्नाटक के बेटे-बेटियां अपने प्रदेश को नहीं चला सकते.
प्रियंका ने चुनावी सभा में उम्मीद जताई कि जिस तरह से 1978 में चिकमंगलूर के लोगों ने इंदिरा गांधी को यह आत्मविश्वास दिया था कि जनता उनके साथ है, ऐसा आत्मविश्वास देश के लोग राहुल गांधी को भी देंगे. उन्होंने कर्नाटक की सरकार पर 1.5 लाख करोड़ रुपये की लूट का आरोप लगाया. साथ ही लोगों का आह्वान किया कि वे कांग्रेस की सरकार बनाएं ताकि उनके हित में काम हो सके.
कांग्रेस महासचिव ने कहा, केंद्र सरकार के बड़े-बड़े मंत्री कहते हैं कि यह प्रदेश हमें सौंप दो, वो आपके उम्मीदवारों को आपके सामने खड़ा करके कहते हैं कि इनको मत पूछिये, अपना प्रदेश प्रधानमंत्री जी को सौंप दीजिए. ऐसा क्यों? क्या बसवन्ना जी, नारायण गुरु जैसे महापुरुषों के बेटे और बेटियां अपना प्रदेश नहीं चला सकते? कांग्रेस ने कर्नाटक में अमित शाह के चुनाव प्रचार का वीडियो जारी किया है, जिसमें वह यह कहते सुने जा सकते हैं कि यह विधानसभा चुनाव केवल एक विधायक चुनने के लिए नहीं बल्कि राज्य के भविष्य को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में सौंपने के लिए है.
कर्नाटक के मैसुरु में बुधवार को एक होटल पर डोसा बनाना सीखतीं प्रियंका गांधी.
प्रियंका गांधी ने बुधवार को अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रम से विराम लिया और मैसुरु की मशहूर डोसे की दुकान मायलारी होटल गईं, जहां उन्होंने डोसा बनाने में अपना हाथ आजमाया. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के नेता भी थे. डोसा खाने के बाद प्रियंका ने डोसा बनाने की कला सीखने की इच्छा जताई. इसके बाद रेस्तरां मालिक उन्हें रसोई में ले गया.