7 सीटर वाली Citroen C3 Aircross SUV ने भारत में किया डेव्यु, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर
Citroen C3 Aircross SUV ने आखिरकार गुरुवार को भारत में अपना वर्ल्ड डेब्यू किया है. यह फ्रांसीसी वाहन निर्माता की चौथी पेशकश होगी और भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Hyryder जैसी कारों से होगा. इस कार की कीमत 9 से लाख से लेकर 15 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है. कंपनी अपनी नई कार को भारतीय बाजार में 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च करेगी.सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस फीचर्सहालांकि अभी C3 एयरक्रॉस का स्पेसिफिकेशन की डिटेल नहीं दी गई है, लेकिन इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने की संभावना है. साथ ही इसमें सेकेंड और थर्ड रो के लिए एसी वेंट्स, मल्टीपल ड्राइव मोड, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट, डे नाइट आईआरवीएम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कई एयरबैग, पार्किंग सेंसर के साथ रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद है. इंजन ऑप्शन्सइस कार को 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के दो ऑप्शन्स मिल सकते हैं. पहला वाला वेरिएंट 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन तो वहीं दूसरा वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उतारा जा सकता है. बता दें कि अभी ऑटोमैटिक ऑप्शन से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं मिली है.डिजाइनजानकारी के मुताबिक नई एसयूवी कंपनी की मौजूदा हैचबैक सी3 पर आधारित होगी. ऐसे में इसका डिजाइन और लुक्स भी सी3 से काफी मिलता-जुलता होगा. लेकिन इसका साइज सी3 हैचबैक से बड़ा होगा और इसे छह और सात सीटों के विकल्प में पेश किया जा सकता है.