अन्य खबर

Bank Holidays in June 2023: बैंक का आप भी फटाफट निपटा लें अपना काम, अगले महीने छुट्टियों की भरमार, चेक करिए लिस्ट

Bank Holidays in June 2023: बैंक आम लोगों के जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। खाते से पैसा निकालने से लेकर ड्राफ्ट बनवाने आदि सभी कामों के लिए बैंक जाना पड़ता है। इसके साथ ही आरबीआई ने 2,000 रुपए के नोट बदलने का आदेश दिया है। आप 2000 रुपये के नोट को 30 सितंबर 2023 तक किसी भी बैंक (2000 रुपये के नोट एक्सचेंज) में जाकर बदलवा सकते हैं।

ऐसे में अगर आप जून के महीने में कोई जरूरी काम निपटाने के लिए बैंक जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि यह महीना छुट्टियों (June 2023 Bank Holiday List) से भरा है। ऐसे में जून 2023 में बैंक अवकाश होने से आपको बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जून में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए हर महीने जून में बैंक अवकाश की सूची जारी करता है। इस सूची में प्रत्येक राज्य के त्योहारों और प्रमुख वर्षगाँठों के अनुसार छुट्टियाँ तय की जाती हैं।

जून के महीने की बात करें तो इस महीने शनिवार और रविवार के अलावा कई राज्यों में रथ यात्रा, खर्ची पूजा और ईद उल अजहा के चलते बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में जून, 2023 में कुल 12 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। आइए, हम आपको राज्यों के अनुसार बैंकों में अवकाश की जानकारी दे रहे हैं-

जून 2023 इस दिन बैंक रहेंगे बंद-

4 जून 2023- रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे
10 जून 2023- दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा
11 जून 2023- रविवार होने के कारण बैंक अवकाश
15 जून, 2023- राजा संक्रांति के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे
18 जून 2023- रविवार को बैंक बंद रहेंगे
20 जून, 2023- ओडिशा में रथ यात्रा के चलते बैंक बंद रहेंगे
24 जून, 2023- चौथी की वजह से बैंक बंद रहेंगे
25 जून 2023- रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे
26 जून, 2023- त्रिपुरा में खर्ची पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे
28 जून, 2023- ईद उल अजहा के कारण केरल, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे
29 जून 2023- ईद उल अजहा के मौके पर अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
30 जून, 2023- मिजोरम, ओडिशा में रीमा ईद उल अजहा बैंक बंद रहेंगे

बैंक हॉलिडे पर कैसे काम करें

बदलते समय के साथ बैंकिंग के तरीकों में बड़े बदलाव आए हैं। आज के समय में लोग घर बैठे मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिए आसानी से एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके साथ ही आप कैश निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यूपीआई के जरिए भी आप बिना बैंक जाए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button