छत्तीसगढ़

मोबाईल निकालने जलाशय खाली करवाने वाला फूड इंस्पेक्टर निलंबित, वेतन से राशि वसूलने का आदेश

मोबाइल जलाशय में गिरने के बाद ओवर फ्लो टैंक से पानी खाली कर मोबाइल निकालने मामले में कांकेर कलेक्टर द्वारा फूड इंस्पेक्टर को निलंबित किए जाने के बाद अब इंद्रावती परियोजना मंडल जगदलपुर अधीक्षण अभियंता ने अपने विभाग के एसडीओ को लापरवाही बरतने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

पखांजुर जल संसाधन विभाग के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि एसडीओ आरके धीवर के वेतन से पानी की राशि वसूलने का आदेश दिया है। इंद्रावती परियोजना मंडल जगदलपुर के अक्षीक्षण अभियंता ने इस बाबत एक लेटर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राजेश विश्वास 21 मई को दोस्तों के साथ पार्टी करने परालकोट बांध गए थे। इस दौरान उनका मोबाइल बांध के वेस्ट वियर के स्टेलिन बेसिन में गिर गया था। बिना अधिकारियों को जानकारी दिए 30 एचपी के दो बड़े पंप लगाकर 4 दिन में वहां से 21 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहा दिया। ये दंडनीय अपराध है। इस संबंध में तीन दिन में जवाब दें। अगर ऐसा न किया तो कार्रवाई की जाएगी।

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि पखांजूर में ही खाद्य निरीक्षक (फूड इंस्पेक्टर) पद में पदस्थ राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ परलकोट जलाश्य में पार्टी मनाने गए थे। इसी दौरान सेल्‍फी लेते वक्‍त परलकोट जलाश्य के स्कैलवाय के पास उनका सवा लाख के आसपास का मंहगा मोबाइल फोन सैमसंग एस24 अल्ट्रा पानी में गिर गया। जिसके बाद वे परेशान हो गए। कई घंटो के प्रयास के बाद जब बात नहीं बनी और काफी अधिक पानी होने के कारण आ रही परेशानी को देखते हुए उस स्थान से पानी निकालने का निर्णय लिया गया। जिस स्थान पर फोन गिरा था उस स्थान से परलकोट जलाश्य का अतरिक्त पानी निकालने के लिए स्कैल वाय बनाया गया। पानी निकालने के लिए 30 एचपी के मोटर पंप लगाए गए ताकि तेजी से पानी निकाला जा सके। सोमवार की शाम से पंप चालू किए गए जिसके बाद जलाश्य के स्कैल वाय के नीचे भरा पानी निकालने का काम शुरू हुआ जो गुरूवार तक चला।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button