अन्य खबरट्रेंडिंग

फूलों-सी निखरेंगी आप फूल से निखारें अपनी खूबसूरती

फूल आपकी बगिया के साथ-साथ आपके रूप-रंग को भी सजा सकते हैं। बस आपको अपनी समस्या और फूलों की उपलब्धता के हिसाब से उनका चुनाव और नियमित इस्तेेमाल करना होगा। कैसे फूल से निखारें अपनी खूबसूरती, बता रही हैं दिव्यानी त्रिपाठी

इस फूल में है औषधीय गुण

कैमोमाइल टी का नाम आपने सुना होगा। पर, यह फूल सिर्फ चाय के माध्यम से सेहत सुधारने का ही काम नहीं करता। इस फूल में औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की खूबसूरती निखारने और चमक बढ़ाने में भी उपयोगी साबित होते हैं। आंखों के चारों तरफ अगर आपको भी अकसर सूजन हो जाती है, तो इस इस फूल के बीच वाले हिस्से से आंखों के आसपास मालिश कीजिए। आंखों के नीचे से सूजन गायब हो जाएगी।

साबुन में गुलाब, फेस पैक में नीम और टूथपेस्ट में लौंग… और भी न जाने क्या-क्या! केमिकल वाले प्रोडेक्ट्स से छुटकारा दिलाने के लिए इन दिनों प्राकृतिक चीजों के नाम का सहारा लिया जा रहा है। ऐसे में समझना आसान है कि प्राकृतिक चीजें आपकी त्वचा व बालों के लिए कितनी बेहतर हैं। जैसे आपकी बगिया में ढेरों ऐसे फूल व पत्तियां होंगी, जो आपकी त्वचा को फायदा पहुंचा सकती हैं। इस बाबत ब्यूटी एक्सपर्ट समृद्धि लूनिया कहती हैं कि गुड़हल, नीम, गुलाब सरीखे तमाम ऐसे फूल और पत्ते हैं, जिनमें क्लींजिंग, एंटी इंफ्लामेट्री, एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो हमारी त्वचा व बालों को बेहतर बनाते हैं। जरूरत है, तो इनकी सही जानकारी व नियमित प्रयोग की।

गुलाब का कमाल

गुलाब जल को हम एक बेहतरीन स्किन टोनर व क्लींजर के तौर पर जानते हैं। एक्नेव टैन से छुटकारा दिलवाने में भी यह कारगर होता है। बस, आपको इसमें थोड़ी-सी गुलाब की पंखुड़ियों व चंदन पाउडर को मिलाने की जरूरत है। यही नहीं, गुलाब की खुशबू में आपके तनाव को दूर भगाने की भी क्षमता होती है। तो क्यों न गुलाब और गुलाब जल को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना लें।

आप रोजाना नहाने के पानी में कुछ बूंद गुलाब जल मिला सकती हैं। गुलाब जल से भीगी कॉटन बॉल्स को आंखों के ऊपर रखने से आंखों को ठंडक मिलती है और डार्क सर्कल में कमी आती है। त्वचा में निखार लाने के लिए दस गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां, एक चम्मच शहद, चंदन पाउडर, एक चम्मच कच्चा दूध, 8-10 केसर के धागे मिलाकर फेस पैक बनाएं। 10 मिनट चेहरे पर रखने के बाद चेहरा धो लें। फर्क खुद ही महसूस करेंगी।

लैवेंडर में हैं सारे गुण

विटामिन-ए, डी और ई की खूबियों से युक्त लैवेंडर एक्नेकी समस्या में कारगर होता है। इसके लिए लैवेंडर की कुछ पत्तियों को पानी में उबाल लें। पानी को ठंडा करने के बाद उसे कॉटन बॉल्स की मदद से समस्या वाली जगह पर लगाएं। नारंगी के छिलकों के पाउडर और दही के पेस्ट में लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह आपकी त्वचा को नमी प्रदान करेगा।

चमेली से चमकेंगी आप

चमेली का प्रयोग शहद के साथ त्वचा पर करने से त्वचा की लचक बढ़ती है। बालों के लिए चमेली के फूल को पानी में उबाल कर शैंपू के बाद प्रयोग कर सकती हैं। इससे बाल मुलायम होते हैं। चमेली की पत्तियों के पेस्ट को शहद और बादाम के तेल में मिलाकर बालों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।

दमकती त्वचा के लिए गुड़हल

ब्यूटी एक्सपर्ट समृद्धि लूनिया कहती हैं कि गुड़हल की पत्तियों को त्वचा और बालों के पोषण के लिए कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। गुड़हल की पत्तियों को पानी में उबालकर पीस लें और चंदन के पाउडर के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाएं। रूखी त्वचा वाले लोग इस मिश्रण में मलाई भी मिला लें। बालों की खूबसूरती निखारने के लिए गुड़हल के पेस्ट को कंडीशनर केे साथ मिलाकर इस्तेमाल करें। नारियल के तेल में गुड़हल के पंखुड़ियों, करी पत्ता, मेथी और कलौंजी मिलाकर तेल भी तैयार कर सकती हैं। यह बालों की समस्याओं को दूर करेगा।

इस फूल में है औषधीय गुण

कैमोमाइल टी का नाम आपने सुना होगा. पर, यह फूल सिर्फ चाय के माध्यम से सेहत सुधारने का ही काम नहीं करता. इस फूल में औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की खूबसूरती निखारने और चमक बढ़ाने में भी उपयोगी साबित होते हैं. आंखों के चारों तरफ अगर आपको भी अकसर सूजन हो जाती है, तो इस इस फूल के बीच वाले हिस्से से आंखों के आसपास मालिश कीजिए. आंखों के नीचे से सूजन गायब हो जाएगी.

साबुन में गुलाब, फेस पैक में नीम और टूथपेस्ट में लौंग… और भी न जाने क्या-क्या! केमिकल वाले प्रोडेक्ट्स से छुटकारा दिलाने के लिए इन दिनों प्राकृतिक चीजों के नाम का सहारा लिया जा रहा है. ऐसे में समझना आसान है कि प्राकृतिक चीजें आपकी त्वचा व बालों के लिए कितनी बेहतर हैं. जैसे आपकी बगिया में ढेरों ऐसे फूल व पत्तियां होंगी, जो आपकी त्वचा को फायदा पहुंचा सकती हैं. इस बाबत ब्यूटी एक्सपर्ट समृद्धि लूनिया कहती हैं कि गुड़हल, नीम, गुलाब सरीखे तमाम ऐसे फूल और पत्ते हैं, जिनमें क्लींजिंग, एंटी इंफ्लामेट्री, एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो हमारी त्वचा व बालों को बेहतर बनाते हैं. जरूरत है, तो इनकी सही जानकारी व नियमित प्रयोग की.

गुलाब का कमाल

गुलाब जल को हम एक बेहतरीन स्किन टोनर व क्लींजर के तौर पर जानते हैं. एक्नेव टैन से छुटकारा दिलवाने में भी यह कारगर होता है. बस, आपको इसमें थोड़ी-सी गुलाब की पंखुड़ियों व चंदन पाउडर को मिलाने की जरूरत है. यही नहीं, गुलाब की खुशबू में आपके तनाव को दूर भगाने की भी क्षमता होती है. तो क्यों न गुलाब और गुलाब जल को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना लें.

आप रोजाना नहाने के पानी में कुछ बूंद गुलाब जल मिला सकती हैं. गुलाब जल से भीगी कॉटन बॉल्स को आंखों के ऊपर रखने से आंखों को ठंडक मिलती है और डार्क सर्कल में कमी आती है. त्वचा में निखार लाने के लिए दस गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां, एक चम्मच शहद, चंदन पाउडर, एक चम्मच कच्चा दूध, 8-10 केसर के धागे मिलाकर फेस पैक बनाएं. 10 मिनट चेहरे पर रखने के बाद चेहरा धो लें. फर्क खुद ही महसूस करेंगी.

लैवेंडर में हैं सारे गुण

विटामिन-ए, डी और ई की खूबियों से युक्त लैवेंडर एक्नेकी समस्या में कारगर होता है. इसके लिए लैवेंडर की कुछ पत्तियों को पानी में उबाल लें. पानी को ठंडा करने के बाद उसे कॉटन बॉल्स की मदद से समस्या वाली जगह पर लगाएं. नारंगी के छिलकों के पाउडर और दही के पेस्ट में लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. यह आपकी त्वचा को नमी प्रदान करेगा.

चमेली से चमकेंगी आप

चमेली का प्रयोग शहद के साथ त्वचा पर करने से त्वचा की लचक बढ़ती है. बालों के लिए चमेली के फूल को पानी में उबाल कर शैंपू के बाद प्रयोग कर सकती हैं. इससे बाल मुलायम होते हैं. चमेली की पत्तियों के पेस्ट को शहद और बादाम के तेल में मिलाकर बालों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.

दमकती त्वचा के लिए गुड़हल

ब्यूटी एक्सपर्ट समृद्धि लूनिया कहती हैं कि गुड़हल की पत्तियों को त्वचा और बालों के पोषण के लिए कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. गुड़हल की पत्तियों को पानी में उबालकर पीस लें और चंदन के पाउडर के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाएं. रूखी त्वचा वाले लोग इस मिश्रण में मलाई भी मिला लें. बालों की खूबसूरती निखारने के लिए गुड़हल के पेस्ट को कंडीशनर केे साथ मिलाकर इस्तेमाल करें. नारियल के तेल में गुड़हल के पंखुड़ियों, करी पत्ता, मेथी और कलौंजी मिलाकर तेल भी तैयार कर सकती हैं. यह बालों की समस्याओं को दूर करेगा.

गेंदा भी आएगा काम

पीले रंग के इस फूल को खोजने में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. इसकी पत्तियां खाई भी जा सकती हैं. त्वचा को बेदाग बनाने के लिए इसकी पत्तियों को पेस्ट ही काफी है. आप इसको चाय की तरह भी प्रयोग कर सकती है. जिसके लिए आपको आधा कप पत्तियों और डेढ़ कप पानी की जरूरत पड़ेगी. इतना ही नहीं, इसकी पत्तियों का प्रयोग आप बच्चों के नहाने के पानी में भी कर सकती हैं. इससे नैपी रैशेज और सन बर्न से राहत मिलती है.

कमल में भरपूर मात्रा में लिनोलिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में मददगर साबित होता है. संवेदनशील त्वचा वाले भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका फेस पैक बनाने के लिए कमल की पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसे पानी में उबाल लेना है. अब उस उबले हुए पानी में बेसन या ओट्स मिलाकर फेस पैक की तरह प्रयोग कर सकती हैं. अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो बेसन का प्रयोग न करें. इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट रखें. फिर चेहरे को पानी से धो लें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button