स्मार्टफोन में गेम खेलने वाले यूजर पर खतरा मंडरा रहा है. वीपीएन सेवा प्रदाता कंरनी सर्फशार्क की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है. इसके अनुसार यूजर की प्राइवेसी के लिए कॉल ऑफ ड्यूटी, कैंडी क्रश सागा और कैरम पूल डिस्क गेम खतरनाक हैं.
रिपोर्ट में कहा गया हैकि ये गेमिंग ऐप 32 में से 17 डाटा प्लाइंट से फोन में मौजूद डेटा को ऐक्सेस करते हैं. इसमें फोटो और वीडियो के अलावा कॉन्टैक्ट की जानकारी, लोकेशन डाटा शामिल हैं.
सर्फशार्क ने 60 देशों में 50 सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऐप की पड़ताल की और सबसेज्यादा डाटा ऐक्सेस करने वाले ऐप का पता लगाया.