Raipur News: फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने वाले के खिलाफ अपराध दर्ज

Raipur News: रायपुर. मुजगहन इलाके में फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है. पुलिस के मुताबिक लीना बंजारे के पिता स्वर्गीय किशोर बंजारे ने धनेली में 700 रुपए वर्गफीट की दर से जमीन और उसमें 3 बीएचके डुप्लेक्स मकान बनाकर देने मॉस बिल्डकॉन के संचालक आकाश पवार से सौदा किया था.
इसके लिए किशोर ने वर्ष 2016 में आकाश को 10 लाख रुपए का भुगतान कर दिया था. इस बीच किशोर की मौत हो गई. इसकी जानकारी होने पर आकाश ने किशोर के फर्जी हस्ताक्षर करके फर्जी सहमति पत्र बना लिया. इसमें 6 लाख 60 हजार रुपए 5 फीसदी ब्याज के साथ किशोर को लौटाने की जानकारी दी गई थी.
इसके अलावा आरोपी आकाश ने दूसरे की नाम की जमीन को उन्हें बेच दिया था. इसकी शिकायत लीना और उनकी मां ने मुजगहन थाने में की. पुलिस ने आरोपी बिल्डर आकाश पवार के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है.