टेस्ला भारत में जल्द शुरू करेगी कारो की मेन्युफेक्चरिंग

एलन मास्क की इल्केट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में मेन्युफेक्चरिंग शुरू करेगी.कंपनी भारत में वेंडर बेस सेब्लिश करने के लिए मान गई है.खबरों के अनुसार केंद्र सरकार के साथ मीटिंग के बाद कंपनी इलेक्ट्रिक कारो को असेंबली शुरू करेगी.इसके बाद बेस स्थापित किया जाएगा.अभी टेस्ला का आधे से ज्यादा प्रोडक्शन चीन में होता है.
क्या टेस्ला को भारत में रियायते मिलेगी ??
रिपोट के अनुसार सरकार ने अभी टेस्ला को कोई विशेष प्रोत्साहन देने से इंकार किया है. राज्य सरकारों की रियायते देने की अनुमंती है. इसके आलावा सरकार देश में टेस्ला को अपनी सप्लाई चेन स्टेब्लिश करने तक कम्पोनेंट्स पर रिपोर्ट में रियायते देने के लिए तैयार है.
बीते दिनों मस्क ने कहा था की उन्हें भारतीय खाना पसंद है,खासकर नाम के साथ बटर चिकन.पिछले महीने कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था की मस्क ने ट्विटर पर पीएम मोदी को फॉलो किया है.भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बनने पर मस्क ने कहा – डेनोग्राफ़िक्स इज डेसिटनी.
चीन में मेन्युफेक्चरिंग भारत शिफ्ट कर रही कंपनिया
अमेरिका चीन के बिच तनाव बढ़ने के कारण कंपनिया मेन्युफेक्चरिंग यूनिट चीन से भारत शिफ्ट कर रही है. जियो पोलिटिकल टेशन और कोरोना महामारी के बाद एपल समेत अन्य अमेरिकी टेक दिगज्ज भी चीन के बाहर अपनी मेन्युफेक्स्चरिंग फेसिलिटी के विस्तार पर कमा कर रहे है.
मोस्ट वैल्युएबल ऑटो ब्रांड टेस्ला
टेस्ला 66.2 बिलियन डॉलर ब्रांड वेल्युएशन के साथ दुनिया की सबसे वेल्यूशन ऑटोमोबाइल कंपनी है.टेस्ला ने ये ख़िताब दो महीने पहले जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी मर्सिडीज ब्रज को पछाड़कर हासिल किया था.