CG News: पटवारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं तो शुरू हो सकती है गिरफ्तारी
रायपुर. प्रशासन के एस्मा लगाने के बाद भी पटवारियों की हड़ताल जारी है. शुक्रवार को कुछ जिलों में धरना स्थल के पंडाल हटाने के लिए पुलिस पहुंची लेकिन आंदोलनरत कर्मियों को समझाइश देकर वापस लौट गई. शासन के आदेश पर सभी जिला कलेक्टरों ने धरने पर बैठ पटवारियों को नोटिस जारी कर दिया है. पटवारियों को काम पर वापस आने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है. इसके बाद प्रशासन गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर सकता है.
इस नोटिस के बाद भी पटवारी हड़ताल खत्म करने के पक्ष में नहीं है. विभाग के सचिव का दावा है कि एस्मा लगाने के बाद 137 पटवारी काम पर वापस लौट आए हैं. दूसरी ओर संघ के अध्यक्ष ने इस पर कहा है कि जिन 137 पटवारियों के हड़ताल से वापस आने की खबर फैलाई जा रही है, वो कभी हड़ताल में थे ही नहीं. अभी नवनियुक्त पटवारियों को संघ ने ही हड़ताल से दूर रखा है. कारण यह है कि उनकी अभी परिवीक्षा अवधि समाप्त नहीं हुई है. इसके अलावा दो लोग ऐसे हैं जो 10 दिन बाद रिटायर होने जा रहे हैं, उन्हें भी हड़ताल में शामिल नहीं होने दिया गया है. इसके अलावा 4500 से ज्यादा पटवारी प्रदेशभर के धरनास्थलों पर बैठे हुए हैं.