अंतराष्ट्रीयअन्य खबरट्रेंडिंग

दुनिया की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बना रहा योग

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर वसुधैव कुटुंबकम’ है. 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था. 9 साल में ही योग दिवस ग्लोबल हो गया है. यह सिर्फ लोगों को फिट रहने, बीमारी से मुक्त रहने में ही मदद नहीं कर रहा बल्कि अर्थव्यवस्था में भी योगदान दे रहा है. योग स्टूडियो से लेकर योग से जुड़े सामान और योग शिक्षकों की मांग हाल के दिनों में बढ़ी है.

पर्यटन वेलनेस टूरिज्म मार्केट के 2023 में 915 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान

उपकरण योग चटाई उद्योग दुनिया भर में 13 अरब डॉलर का है.

परिधान योग के कपड़ों का बाजार वैश्विक स्तर पर 31.3 अरब डॉलर का है.

130 अरब डॉलर से अधिक का कारोबार

योग उद्योग दुनियाभर में 88 अरब डॉलर से अधिक है. अगर रिट्रीट, कपड़े, मैट, ब्लॉक और अन्य सामान को जोड़ दें तो वर्तमान में योग का दुनियाभर में बाजार 130 अरब डॉलर से अधिक है. योग का बाजार भारत में 490 अरब से अधिक है. वेलनेस सेवाएं जिसके तहत योग स्टूडियो या फिटनेस स्टूडियो इत्यादि आते हैं, इस बाजार का 40 हिस्सा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button