मनोरंजन
महेश भट्ट की फिल्म से डेब्यू करेंगी जैसमिन
टीवी एक्ट्रेस जैसमिन भसीन ने ‘टशन-ए-इश्क: दिल से दिल तक’ शो से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. अब जैसमिन के लिए बॉलीवुड के रास्ते भी खुल गए हैं. चर्चा है कि जैसमिन ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है. इस फिल्म को महेश भट्ट लिखेंगे, जबकि विक्रम भट्ट के बैनर तले इसे मनीष चव्हाण निर्देशित करेंगे. मनीष भी इस फिल्म के जरिए निर्देशन में डेब्यू करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो जैसमिन जुलाई के अंत में शूटिंग शुरू करेंगी. जैसमिन गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंजाबी फिल्म ‘हनीमून’ भी कर रही हैं.