छोटे निवेशकों ने जुलाई में 30 लाख डीमैट खाते खोले

नई दिल्ली. शेयर बाजार में किस्मत आजमाने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. हाल के महीनों में बाजार में आई तेजी ने रिटेल निवेशकों को काफी आकर्षित किया है और यही वजह है कि वो शेयर बाजार में दांव लगा रहे हैं.
पिछले महीने यानी जुलाई में दो डिपॉजिटरी- सीडीएसएल और एनएसडीएल के साथ करीब 30 लाख नए डीमैट खाते खोले गए हैं. वहीं, यह आंकड़ा जनवरी 2022 के बाद से सबसे अधिक है और पिछले 12 महीने के औसत 20 लाख से करीब 50 प्रतिशत अधिक है. ऐसे में देखा जाए तो जुलाई में 18 महीने में सबसे ज्यादा डीमैट खाते खोले गए हैं. जुलाई में डीमैट खाते में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से यह संख्या 12.35 करोड़ की नई ऊंचाई पर पहुंच गई है.
क्या है डीमैट अकाउंट जिस तरह बैंक में पैसे जमा करने के लिए बैंक खाते की जरूरत होती है. उसी तरह शेयर बाजार में भी पैसे लगाने के लिए डीमैट खाते की जरूरत पड़ती है. यह वह खाता होता है, जहां शेयरधारक अपने शेयर रखता हैं. यहीं से वह अपने शेयर खरीदता और बेचता है.
आगे भी तेजी की उम्मीद
वहीं, शेयर बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि देश में आगे की बढ़ोत्तरी दर की संभावनाएं काफी मजबूत नजर आ रही हैं. देश के बुनियादी ढांचे और रियल एस्टेट में काफी अच्छी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. इसके चलते इक्विटी मार्केट में और भी तेजी आने की संभावना है.