बीएसपी में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से 10 लाख की ठगी, मामला दर्ज

Bhilai News: बीएसपी में नौकरी लगाने के नाम पर पिता पुत्र ने एक युवक से 10 लाख रुपये ठग लिए। पैसा वापस मांगने पर धमकी देने लगे। पीड़ित युवक ने कोतवाली थाने में सूचना दी। पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिता पुत्र के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज
पीड़ित फरहान खान के हवाले से कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि फरहान सिविक सेंटर में चाय का अड्डा नाम से चाय की दुकान चलाता है। उसकी चाय की दुकान में सेक्टर-6 निवासी श्वेतांक सिंह अक्सर आया करता था। इस बीच दोनों की जान पहचान हो गई तथा दोनों अच्छे दोस्त बन गए। यहां तक दोनों ने एक दूसरे के घर आना जाना भी शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि घर आने जाने के दौरान श्वेतांक सिंह ने फरहान का परिचय अपने पिता राम सिंह से कराया। एक दिन राम सिंह ने बातों बातों में फरहान से कहा कि बीेएसपी में गुप्त रुप से वैकेंसी निकलती है। पैसे देने पर नौकरी लग जाती है। फरहान ने यह बात अपन पिता को बताई। फरहान के पिता ने राम सिंह से नौकरी के संबंध में बात की तो राम सिंह ने 10 लाख रुपये लगने की बात कही। फरहान के पिता ने अगस्त 2022 से लेकर अक्टूबर 2022 तक यह पैसा किस्तों में दिया।
पैसे वापस मांगने पर धमकी देने का भी आरोप
काफी दिनों तक इंतजार करने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो फरहान को संदेह हुआ। उसने नौकरी के बारे में पूछना शुरू किया तो राम सिंह व श्वेतांक सिंह टालमटोल करने लगे। यहां तक पैसा वापस मांगने पर श्वेतांक सिंह झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगा। फरहान ने कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस ने धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।