घुमंतू मवेशी दिखे तो टोल फ्री नंबर 1033 व 1100 पर दें सूचना
रायपुर. सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं की जानकारी देने के लिए पहली बार दो टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. हाईवे पर मवेशियों की जानकारी के लिए 1033 और नगरीय क्षेत्रों की सड़कों पर मवेशी घूमते दिखे तो 1100 पर जानकारी दे सकते हैं.
स्थानीय प्रशासन इन पशुओं को सड़कों पर पकड़कर नजदीक के गोठान में ले जाकर रखेगा. सड़कों में पशुओं के कारण हो रहे हादसे को देखते हुए राज्य सरकार ने इसका निर्णय लिया गया है. इधर, इसी मसले पर सोमवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पशुपालन, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण एवं पंचायत विभाग द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई.
साथ ही पशुओं के जमघट वाली चिन्हांकित सड़के और कैचमेंट एरिया में आने वाली ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों की सूची के मैपिंग करने के निर्देश दिए गए है. राज्य पुलिस के आकड़ों के अनुसार 6 महीनों में पशुओं के कारण 95 से ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं. इसमें करीब 90 फीसदी राजमार्ग पर हुए हैं.