छत्तीसगढ़

Raipur Crime: संपत्ति विवाद में पूर्व जज को हुई जेल, भाईयों ने ही की थी शिकायत

Raipur News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा का एक बड़ा मामला सामने आया हैं। ज़मीन को लेकर पारिवारिक विवाद (Property Dispute) में एकर पूर्व जज और उसके भाई के खिलाफ उनके ही भाई ने चार सौ बीसी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। धोखाधड़ी का यह मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का हैं।

कोई और भाई-बहन नहीं होने का दिया गलत तरीके से शपथ पत्र

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ गुप्ता परिवार के बीच राजकुमार कालेज के सामने जीई रोड पर स्थित एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद जारी हैं। सरस्वती नगर पुलिस थाने में पीड़ित अनिल गुप्ता की ओर से दर्ज कराई गई है। वे पूर्व जज अंजू गुप्ता के सगे भाई है। अनिल गुप्ता ने अपनी ही बहन और भाई आनंद गुप्ता पर यह आरोप लगाए है कि दोनो ने मिलकर घर की संपत्ति के कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के साथ अपने मृतक भाई की संपत्ति में गलत तरीके से शपथ पत्र देकर यह कहा कि उनके कोई और भाई-बहन नहीं है।

लंबे समय से चल रहा विवाद

उन्होंने ये भी बताया कि परिवार में वे कुल पांच भाई और पांच बहन है। इसकी जानकारी उन्हें को लगी तब विवाद बढ़ा। पुलिस ने अनिल गुप्ता की शिकायत पर पूर्व जज अंजू गुप्ता और भाई आनंद गुप्ता के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत केस दर्ज किया है। जानकार सूत्रों के मुताबिक उनके परिवार के संपत्ति का लंबे समय से विवाद चला आ रहा है।सूत्रों का दावा है कि इनके खिलाफ आरंग पुलिस थाने में में भी केस दर्ज है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button