
व्हाट्सऐप यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है. एंड्रॉयड और आईओएस ऐप के साथ-साथ व्हाट्सएप के वेब वर्जन के लिए भी नए फीचर लाए जा रहे हैं. कंपनी ने स्क्रीन लॉक फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है.
अब यूजर वेब वर्जन पर स्क्रीन लॉक फीचर का यूज कर पाएंगे. हालांकि, इसे अभी कुछ ही लकी बीटा यूजरके लिए पेश किया गया है. व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस फीचर के रिलीज की जानकारी मिली है. साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है. इसमें फीचर की कार्यप्रणाली का पता चलेगा. स्क्रीनशॉट के अनुसार, स्क्रीन लॉक फीचर की मदद से व्हाट्सएप को एक पासवर्ड से लॉक कर सकते है,ं ताकि कोई आपके लैपटॉप पर भी व्हाट्सऐप एक्सेस न कर पाए.