एलन मस्क ने 31 अगस्त को एक ट्वीट कर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने ‘एक्स’ पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग करने की घोषणा की है. ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के लिए अधिकतर लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन मस्क ने ‘एक्स’ पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग करने की घोषणा की है. उनकी इस ट्वीट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, एक्स पर वीडियो और ऑडियो कॉल आ रही है. यह आईओएस, एंड्राइड, मैक और पीसी पर काम करेगा. मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने लिखा कि ‘एक्स’ इफेक्टिव ग्लोबल एड्रेस बुक है. एक्स’ की डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे ने हिंट दिया था कि प्लेटफॉर्म पर कॉलिंग फीचर आने वाला है. 10 अगस्त को पोस्ट लिखा था, ‘एक्स’ पर अभी किसी को कॉल किया.