सोशल मीडिया दिग्गजों के बीच अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को सुविधाएं देने की होड़ लगी है. एलन मस्क ने ऐलान किया है कि एक्स के जरिए जल्द लोग ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकेंगे. यूजर नेम के जरिए उपयोगकर्ता इस सेवा का लाभ ले सकेंगे.
मेटा लगातार जोड़ रहा नए फीचर्स मार्क जुकरबर्ग व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगातार नए फीचर्स जोड़ रहे हैं. व्हाट्सऐप पर चैट, स्टेटस पोस्ट, ऑडियो-वीडियो कॉल, पेमेंट सिस्टम और प्राइवेसी के तहत कई फीचर्स जोड़े गए हैं.
इंस्टा लगातार हो रहा अपडेट इंस्टाग्राम पर स्टोरी, हाईलाइट्स और चैट के साथ किसी अपने की पोस्ट पर इमोजी पोस्ट कर कमेंट करने की सुविधा है. ये ऐप क्वाइट मोड पर विचार कर रहा है. फीचर्स के जरिए यूजर्स इसे ऑन कर नोटिफिकेशन अलर्ट से बच सकते हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ये सुविधा मौजूद है.
टेलीग्राम बढ़ा रहा सुविधाएं ऑडियो, वीडियो कॉल के साथ ऑटो डिलीट जैसी सुविधाएं हैं. इसमें ब्रॉडकास्ट ग्रुप में जुड़ने के लिए एक्सपायरी लिंक है.