एलन मस्क ने यूजर्स के डेटा को लेकर अहम घोषणा की है. एक्स एआई मॉडल ट्रेन करने के लिए यूजर के निजी डाटा का इस्तेमाल नहीं करेगा. मस्क ने एक्स यूजर्स के डाटा को ध्यान में रखकर अहम घोषणा की है. एक्स यानी ट्विटर अब मशीन लर्निंग (एमएल) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करने वाले मॉडल को ट्रेन करने के लिए यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल नहीं करेगा.
दरअसल, एक एक्स यूजर ने अपडेटेड प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़ा ट्वीट किया, जिससे जानकारी मिली कि एक्स यूजर्स का डाटा एआई मॉडल ट्रेन करने के लिए यूज करता है, तो एलन मस्क ने जवाब दिया कि यह सही नहीं है.