एप्पल के नए आपरेटिंग सिस्टम आईओएस 17 में सबसे खास भारतीय फीचर ट्रांसलिट्रेशन कीबोर्ड है. यह तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं को सपोर्ट और अनुवाद करेगा. यह फीचर उर्दू, पंजाबी और गुजराती के लिए भी है.
अब आईओएस में कुल 10 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट हो गया है. यह कीबोर्ड आईपैडओएस, मैकओएस और वॉचओएस पर भी काम करेगा. इसके अलावा नए आपरेटिंग सिस्टम की सीरी हिंदी और अंग्रेजी के कमांड को एक साथ कैप्चर कर सकती है यानी आप हिंदी और अंग्रेजी एक साथ बोलेंगे तो भी यह कमांड को फॉलो करेगी. अंग्रेजी के साथ तमिल, पंजाबी और मराठी भाषा का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा.