अंबिकापुर. शिक्षिका से बलात्कार के मामले में गांधीनगर पुलिस ने एमसीबी जिले के जनसंपर्क विभाग के सहायक सूचना अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शादीशुदा होने के बावजूद उसने खुद को कुंवारा बताकर शिक्षिका से दोस्ती की. फिर शादी करने का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया.
एमसीबी जिले के जनसंपर्क विभाग में सुखसागर सिंह सहायक सूचना अधिकारी के पद पर पदस्थ है. वह पूर्र्व में अंबिकापुर में जनसंपर्क विभाग में कार्यरत था. इस दौरान वर्ष 2017 में उसकी पहचान एक शिक्षिका से हुई. सुखसागर ने पूर्व से शादीशुदा होने के बावजूद खुद को कुंवारा बताकर शिक्षिका से दोस्ती की, फिर शादी करने का झांसा दिया. इस दौरान उसने कई बार शिक्षिका से बलात्कार किया. शिक्षिका ने जब शादी करने के लिए उस पर दबाव डाला तो उसने इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट 2 सितंबर को गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को एमसीबी जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 367, 2 (ढ) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है.