CG News: धमतरी. घर से लापता हुए युवक की लाश 20 किमी दूर डांडेसरा नहर में तैरती मिली. राहगीरों ने इसकी सूचना कुरूद पुलिस को दी, जिसके बाद लाश को बाहर निकलवा कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस के अनुसार गुरूवार को सुबह ग्राम डांडेसरा के ग्रामीणों ने बड़ी नहर में एक युवक की लाश देखी.
तत्काल इसकी सूचना कुरूद थाने में दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पानी से बाहर निकलवाया. मृतक की शिनाख्त ग्राम रूद्री आनंद पारा निवासी सौरभ साहू (19) पिता ठाकुर राम के रूप में हुई. बताया गया है कि वह मंगलवार की रात करीब 12 बजे घर से निकला था. परिजनों ने सिविल लाइन थाना में उसकी गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था. गौरतलब है कि मृतक सौरभ के पिता पुलिस आरक्षक है. उसकी मौत की खबर से रूद्री में शोक की लहर है. बहरहाल, उसकी मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा.