अलापुर (बदायूं) . बाल काटने के एक रुपये कम मिलने पर नाई को इतना गुस्सा आया कि उसने ग्राहक के गले पर उस्तरे से वार कर दिया. घायल युवक लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर गया. युवक को तड़पता देख नाई दुकान छोड़करभाग गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही घायल युवक को जिला अस्पताल ले गई. यहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. अस्पताल में युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. युवक की मां की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के जगत गांव की है. धन्नू उर्फ धर्मेंद्र (30 वर्ष) शनिवार को जगत चौराहे पर एक नाई की दुकान पर बाल कटवाने गया था. बाल काटने के बाद नाई ने धर्मेंद्र से 21 रुपये मांगे, लेकिन उसके पास 20 रुपये ही थे. नाई ने कहा कि वह 21 से एक रुपये भी कम नहीं लेगा. इस बात पर दोनों झगड़ने लगे, मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया. इसी दौरान गुस्साए नाई ने उस्तरे से धर्मेंद्र के गले पर वार कर दिया. खून से लथपथ धर्मेंद्र के जमीन पर गिरते ही नाई वहां से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इसकी जानकारी धर्मेंद्र की मां को दी. वह मौके पर पहुंची और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने धर्मेंद्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
उधर, मामले को लेकर बदायूं एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने कहा कि पीड़ित की मां ने तहरीर दी है. अलापुर थाने को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.