![](https://aajtakcg.com/wp-content/uploads/2023/09/image_2023-09-27_102520667.png)
प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने मंगलवार को राजस्थान के उच्च शिक्षा एवं गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के आवास सहित कई स्थानों पर छापेमारी की. मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितताओं के मामले में ईडी ने छापा मारा है.
अधिकारी ने बताया कि कोटपूतली, जयपुर, बहरोड़ और विराटनगर में मंत्री तथा उनके सहयोगियों और व्यवसायों से जुड़े लगभग 10 स्थानों पर छापे मारे गए हैं. आरोप है कि उनके नेतृत्व वाली एक कंपनी ने 2018 में स्कूलों को निम्न गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पादों की आपूर्ति की थी.
राजेंद्र यादव बोले, केंद्र के इशारे पर की गई छापेमारी राजस्थान के उच्च शिक्षा एवं गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों के माध्यम से उन्हें परेशान कर रही है. ईडी ने आज मेरे बेटों के आवासों पर तलाशी ली.