हवाई सफर होगा महंगा

दिल्ली. सरकार द्वारा विमानों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन एटीएफ की कीमत 5 प्रतिशत का इजाफा किया गया है. इसके बाद दिल्ली में एटीएफ की कीमत 5779.84 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर 118199.17 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. यह लगातार चौथा महीना है जब सरकार ने एटीएफ के दाम में बढ़ोतरी की है. इससे एक बार फिर हवाई सफर महंगा होगा. इससे पहले सरकार द्वारा एटीएफ के दाम में 1 सितंबर को 14.1 प्रतिशत या 13,911.07 रुपये प्रति किलोलीटर और अगस्त को 8.5 प्रतिशत या 7,728 रुपये प्रति किलोलीटर है. जुलाई में जेट फ्यूल के दाम में 1.65 प्रतिशत या 1,476.79 रुपये प्रति किलोलीटर का इजाफा किया गया था. इस तरह पिछले कुछ महीनों में एटीएफ के दाम 29,391.08 रुपये प्रति किलोलीटर तक बढ़ गए हैं.
अक्टूबर महीने की शुरुआत में आम आदमी को एलपीजी गैस सिलेंडर के ज्यादा पैसे चुकाने होंगे, क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें 1 अक्टूबर, 2023 से लागू हो चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये पर बिक रहा हैं. इससे पहले दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1522.50 रुपये में बिक मिल रहा था. हालांकि, राहत की बात है कि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है.