Small Business Idea: नवरात्रि से लेकर दशहरा-दिवाली और छठ पूजा तक मिट्टी के दीये, सजावटी सामान, लाइट्स जैसे सामानों की मांग बढ़ जाती है. इन सामानों की बिक्री कर मोटी कमाई कर सकते हैं.
नवरात्रि (Navratri), दशहरा (Dussehra), दिवाली (Diwali), छठ पूजा (Chhath Puja) जैसे कई अहम त्योहार हैं. इस दौरान जमकर खरीदारी होगी. बाजार भी गुलजार होंगे. ऐसे में अगर आप एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हैं तो कुछ घंटे देकर अपना पार्ट टाइम बिजनेस (Part Time Business) शुरू कर सकते हैं. ये ऐसे बिजनेस हैं, जिन्हें नौकरी के साथ भी किया जा सकता है. आज हम आपको पांच ऐसे पार्ट टाइम बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें बहुत कम पैसे लगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं.
सजावटी सामान
दिवाली के मौके पर घर-दुकानों को काफी सजाया-संवारा जाता है. लिहाजा होम डेकोरेट प्रोडक्ट्स की काफी मांग रहती है. इनमें प्लास्टिक के सजावटी आइटम्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स समेत कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं. आप इन्हें सीधे थोक बाजार से खरीदकर रिटेल में बेच सकते हैं. किसी भी बाजार या सोसाइटी के बाहर इन्हें गाड़ियों पर रखकर खुले में भी बेचा सकता है.
मिट्टी के दीये
नवरात्रि से लेकर दिवाली तक पूरा देश त्योहारी सीजन में रोशनी से सराबोर रहता है. ऐसे समय में मिट्टी के दीयों की डिमांड में जोरदार उछाल देखने को मिलता है. खासकर दिवाली के मौके पर. ऐसे में आप मिट्टी के दीये खुद बनाकर या उन्हें खरीदकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मिट्टी के दीयों को आसानी से एक छोटी-सी मशीन के जरिए घर पर बनाए जा सकते हैं.
पूजन सामग्री बेचने से दुगुनी कमाई
पूजा-पाठ की सामग्री का बिजनेस अगर आप करते हैं तो इससे आपको काफी फायदा हो सकता है. भारत में आमतौर पर सभी घरों में पूजा-पाठ किया जाता है. ऐसे में हर रोज अगरबत्ती, धूप, कपूर, रोड़ी, चंदन आदि चीजों की जरुरत पड़ती है. इसे शुरु करने में 2000 से 5000 तक की लागत आती है. आप इससे रोजाना 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं. अब फेस्टिव सीजन शुरु हो रहे हैं तो इसकी डिमांड बढ़ जाएगी. आप इस मौके का भरपूर फायदा उठा सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट्स
नवरात्रि, दशहरा और दिवाली पर हर गली घर और नुक्कड़ सजावटी लाइट्स की रोशनी से जगमगाते हैं. ऐसे में हर आदमी अपने घरों को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स की काफी डिमांड रहती है. शहरों से थोक भाव में लेकर इन लाइट्स को रिटेल में बेचा जा सकता है. इस बिजनेस में अच्छा मार्जिन मिल जाता है. इसके अलावा आप खुले में कहीं भी ये सजावटी लाइट्स बेच सकते हैं.
मूर्ति और मोमबत्ती
दिवाली के अवसर पर लक्ष्मी पूजन के दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश की मूर्तियां भी खूब बिकती हैं. आप मिट्टी या अन्य उत्पाद से बनी मूर्तियां बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके अलावा, डिजाइनर मोमबत्ती और आर्टिफिशियल फूल माला का कारोबार भी किया जा सकता है.