आमिर और सनी देओल करेंगे एक साथ काम

फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान और सनी देओल एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हैं. पिछले काफी समय से ये खबर आ रही थी कि सनी देओल निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ एक फिल्म करेंगे. अब हाल ही में फिल्म निर्माता ने आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसमें सनी देओल को आमिर खान का साथ मिला है. ‘गदर 2’ की सफलता के बाद सनी अब आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही मूवी में काम करेंगे. आमिर खान की टीम ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया.
उन्होंने बताया कि सनी देओल की अगली फिल्म का शीर्षक लाहौर 1947 है. उन्होंने लिखा, ‘मुझे और मेरी पूरी आमिर खान प्रोडक्शन टीम ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी अगली फिल्म सनी देओल के साथ है. इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. टाइटल लाहौर 1947 है. हम सनी देओल और मेरे पसंदीदा निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ जुड़कर बहुत खुश हैं. जिस सफर की तरफ बढ़ रहे हैं उसके लिए वादा करते हैं कि वह वहुत शानदार होगा. हमें आप सबकी दुआएं चाहिए.’ इससे पहले राजकुमार संतोषी और आमिर खान की साझेदारी पर्दे पर सफल सावित हुई थी. दोनों ने ‘अंदाज अपना-अपना’ में साथ काम किया था.