भारत निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. सोमवार को घोषित कार्यक्रम के अनुसार, मध्य प्रदेश में 7 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं. आयोग ने बताया कि मतगणना 3 दिसंबर को होगी. फिलहाल, हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है.
एमपी, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव होने वाले हैं. जबकि, छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में पूरे होंगे.
सभी राज्यों में मौजूदा सरकारों का कार्यकाल दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच खत्म हो रहा है. एमपी में 230 सीटों पर चुनाव होंगे. जबकि, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 सीटों पर चुनाव होंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी है कि इन पांच राज्यों में 60.2 लाख नए मतदाता जुड़े हैं.पुरुष मतदाताओं की संख्या 8.2 करोड़ और महिला वोटर 7.8 करोड़ हैं. सभी राज्यों को मिलाकर कुल विधानसभा सीटों की संख्या 679 है.
उन्होंने बताया कि पांचों राज्यों में 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे. सीईसी का कहना है कि 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी. बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा मिलेगी. हालांकि, इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरना होगा.
छत्तीसगढ़ (कुल सीटें- 90)
पार्टी 2013 2018
भाजपा 49 15
कांग्रेस 39 68
बसपा 1 2
जेसीसी(जे) 0 5
अन्य 1 0
2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटों पर शानदार जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. तब भूपेश बघेल को सीएम की गद्दी मिली थी. जबकि, भाजपा 2013 में 34 सीटों से घटकर 15 सीटों पर आ गई थी. यहां कांग्रेस को 29 सीटों की बढ़त मिली थीं. फिलहाल, यहां भी भाजपा ने सीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.