कसडोल. पत्नी को जान से मारने की नीयत से महानदी डोंगरीडीह घाट के पुल के ऊपर से धक्का देकर नीचे गिराने वाले पति को कसडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, भदरा पाली गांव में रहने वाली उर्मिला वर्मा सोने की लॉकेट को बदलकर टॉप्स लेने के लिए अपने पति अश्वनी कुमार वर्मा के साथ मोटर साइकिल से अर्जुनी में गई थी. लॉकेट बदलवाने के बाद वे खरोरा के लिए निकले. लेकिन, अश्विनी उसे खरोरा न ले जाकर लवन कसडोल मार्ग पर ले गया. यहां डोंगरीडीह महानदी पुल के ऊपर विवाद करने लगा.
जान से मारने की नीयत से उसने अपनी पत्नी को उठाकर महानदी पुल से नीचे फेंक दिया. वह बचाने की आवाज लगा रही थी. इसे सुनकर डोंगरीडीह गांव के कुछ लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अश्वनी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.