व्यापारअन्य खबर

7 Ring : अब अंगूठी से कीजिए पेमेंट, इस कंपनी ने लॉन्च की पेमेंट रिंग

आपने तमाम तरह की अंगूठी देखी होगी. कुछ वक्त पहले मार्केट में स्मार्ट रिंग भी आ गई हैं, लेकिन बिना बैटरी वाली स्मार्ट रिंग शायद ही आपने देखी होगी. दरअसल, एक स्टार्टअप ने कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वाली रिंग लॉन्च की है. हम बात कर रहे हैं 7 Ring की. इस प्रोडक्ट को कंपनी ने सितंबर में Fintech Fest 2023 में शोकेस किया था. 7 Ring को ‘सेवन’ नाम के एक इंडियन ब्रैंड ने NPCI के साथ पार्टनरशिप में डेवलप किया है. यह NFC समेत कार्ड और सैमसंग पे या ऐपल पे द्वारा इस्‍तेमाल की जानी वाली तकनीक ‘टैप-एंड-पे’ की तरह ही काम करता है. कंपनी का कहना है कि तरीका वही है, लेकिन ज्‍यादा सेफ है.

7 Ring Price in India
7 Ring को भारत में 7,000 रुपये में लाया गया है. अर्ली बर्ड ऑफर में कंपनी लिमिटेड टाइम के लिए इसे 4,777 रुपये में बेच रही है. ईएमआई पर भी इसे लिया जा सकता है. खास यह है कि इस रिंग को सिलेक्‍टेड यूजर्स ही खरीद पाएंगे, जिनके पास इनवाइट कोड आया है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स ?

ये रिंग स्टाइलिश डिजाइन के साथ आती है. कंपनी की मानें तो इस रिंग को एरोस्पेस ग्रेड के मैटेरियल Zirconia Ceramic (ZrO2) से तैयार किया गया है. रिंग IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आती है. ब्रांड का दावा है कि ये 100 परसेंट वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है. 7 Ring सात अलग-अलग साइज में आता है.

ये रिंग NFC टेक्नोलॉजी पर काम करता है और EMV को-सर्टिफाइड है. हालांकि, इसे यूज करने के लिए आपको एक ऐप इस्तेमाल करना होगा. इसके प्रीपेड वॉलेट में आपको पैसे रखने होंगे, जिसकी मदद से आप पेमेंट कर सकेंगे. इस ऐप को यूज करने के लिए आपको कोई पेमेंट नहीं करनी होगी. यूजर्स 10 हजार रुपये तक का मंथली ट्रांजेक्शन KYC सर्टिफिकेशन कर सकते हैं. वहीं Video KYC के बाद यूजर्स इस लिमिट को 2 लाख रुपये तक बढ़ा सकते हैं. यूजर्स को सिर्फ ऐप के प्रीपेड वॉलेट को UPI से कनेक्ट करना होगा. इसमें यूजर्स की कोई बैंकिंग डिटेल्स नहीं जाएगी.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button