देश को महाशक्ति भाजपा ही बनाएगी: गडकरी
जयपुर. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि देश को महाशक्ति बनाने का सपना केवल भाजपा ही पूरा कर सकती है.
गडकरी जयपुर के झोटवाड़ा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, देश को दुनिया की महाशक्ति बनानी है. गांव गरीब मजदूर किसान को भय, भूख, आतंक एवं भ्रष्टाचार से मुक्त करना है… हमारे देश को विश्व गुरु बनाना है. आत्मनिर्भर भारत बनाना है और यह सपना केवल भाजपा पूरा कर सकती है.
भाजपा नेता ने कहा कि हम अपने लिए काम नहीं करते बल्कि, देश के लिए काम करते हैं. इसलिए यह चुनाव केवल आपके राज्य की नहीं बल्कि हिंदुस्तान की तकदीर बदलने वाला चुनाव है. इसके साथ ही गडकरी ने कहा कि पांच साल के अंदर देश में डीजल, पेट्रोल की गाड़ियां लगभग नहीं दिखेंगी, केवल इलेक्ट्रिक की, इथेनॉल व हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियां दिखेंगी. अगर राजस्थान का विकास होगा तो देश का विकास होगा. राजस्थान के किसान खुशहाल होंगे तो देश भी खुशहाल होगा.