बिलासपुर: खेत जाने की बात कह निकला था पति, नहीं लौटा तो सदमें में पत्नी की मौत
बिलासपुर. सीपत ग्राम कुली निवासी 60 वर्षीय किसान खेत देखने की बात कह कर घर से निकला था. पता तलाश के बाद भी जब बुजुर्ग नहीं मिला. इस दौरान सदमें की वजह से किसान की पत्नी ने दम तोड़ दिया. वृद्धा की तेरही करने के बाद परिवार ने जब धान की कटाई कराई तो किसान की 17 दिन पुरानी लाश मिली. सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच को आगे बढ़ा रही है.
पुलिस के अनुसार सीपत ग्राम कुली निवासी पुरन सिंह पिता साघराम मरावी (60) खेती किसानी करते थे. 2 दिसम्बर को सुबह घर से खेत में फसल देख कर आने की बात कह कर निकले थे. दोपहर तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजना शुरू किया. पति के अचानक लापता होने से पुरन सिंह की पत्नी को गहरा सदमा लगा और उसकी मौत हो गई. परिवार के लोग वृद्धा का अंतिम संस्कार करने के बाद मंगलवार को फसल की कटाई के लिए हार्वेस्टर मशीन मंगाई.
हार्वेस्टर से धान की लुआई चल रही थी. धान लुआई के दौरान खेत के बीच में वृद्ध का 17 दिन पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने सीपत पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची सीपत पुलिस ने मौके पर कपड़े के आधार पर पुरन सिंह मरावी के शव की शिनाख्त के बाद पंचनामा व पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया. पुरन की मौत का सच पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होने का पुलिस हवाला दे रही है.