अब फिर से शुरू हुआ कोविड टेस्ट, रोज लिए जाएंगे 100 सैंपल
राजनांदगांव. देश में एक बार फिर कोरोना को लेकर सावधानी बरती जा रही है. केरल में कोरोना के नए वेरिएंट के मरीज मिलने के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. स्वास्थ्य सचिव द्वारा राजनांदगांव जिले में रोजाना सौ लोगों का एंटीजन टेस्ट करने का निर्देश जारी हुआ है. इसके बाद सीएमएचओ ने टीम को फिर से अलर्ट कर दिया.
जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित जिले के सीएससी, पीएससी केंद्रों में लक्षण वाले लोगों का टेस्ट करने का निर्देश दिया है. इसके लिए किट का भी वितरण कर दिया गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की माने तो यह सामान्य सर्दी-खांसी और बुखार की तरह ही प्रभावित कर रहा है, जो किसी भी तरह से डरने वाली बात नहीं है.
नया वेरिएंट जेड-एन-1
कोरोना के नए वेरिएंट को जेड-एन-1 का नाम दिया हुआ है. बता दें कि कोराना वायरस लगातार अपने स्वरूप में बदलाव कर सामने आ रहा है, हालांकि शुरुआती दौर में जिस तरह का खतरा इस वायरस से लोगों को पहुंचा था, अब ऐसी कोई स्थिति नहीं है. देशभर के लोगों को इसका टीका और बुस्टर डोज भी लगाया जा चुका है. ऐसे में किसी तरह भी डरने वाली बात नहीं है.
सीएमएचओ डॉ. एके बंसोड़ ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए अस्पतालों में फिर से कोरोना टेस्ट का आदेश किया गया है. टेस्ट के लिए पर्याप्त किट उपलब्ध है. नए वेरिएंट को लेकर डरनेव वाली कोई बात नहीं है. सामान्य सर्दी-खांसी और बुखार के ही लक्षण आ रहे हैं.