छत्तीसगढ़
पुलिसकर्मियों को जल्द मिलेगा साप्ताहिक अवकाश
छत्तीसगढ़, पुलिसकर्मियों को जल्दी ही सप्ताहिक अवकाश मिलेगा. डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने सभी पुलिस अधीक्षकों को इसके निर्देश दिए है. ताकि उन्हें तनाव मुक्त कर राहत देने के लिए सप्ताह में एक दिन का अवकाश दिया जा सके. इसके लिए रोस्टर व्यवस्था को लागू करने के लिए कहा है.
गृहमंत्री के निर्देश के बाद सिपाही से लेकर हवलदार स्तर के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा. बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा इसकी घोषणा की गई थी. लेकिन, इस पर आज तक अमल नहीं हो पाया है.