अन्य खबर
108 फीट लंबी धूपबत्ती महकाएगी राममंदिर
प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में 108 फुट लंबी धूपबत्ती जलाई जाएगी, जो पूरे डेढ़ माह तक श्रीराम मंदिर को महकाएगी. सोशल मीडिया पर आजकल इसकी खूब चर्चा है. इसे गुजरात के वडोदरा निवासी गौपालक विहाभाई बरवाड़ ने बनाया है.
बरवाड़ के मुताबिक इसे बनाने में 374 किलो गुग्गल, 374 किलो गोला, 280 किलो जौ, 191 किलो गाय घी,108 किलो परफ्यूम, 475 किलो हवन सामग्री, 572 किलो गुलाबफूल,1475 गाय गोबर लगा है. इसका वजन 3657 किलोग्राम है.
लंबाई 108 फीट, चौड़ाई 3.5 फुट है. इसे तैयार करने में छह माह लगे और लागत 5.5 लाख आई है. बरवाड़ के मुताबिक धूपबत्ती जलाने के बाद लगातार 41 दिन जलती रहेगी. यह 13 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी.