तकनीकी
चैटजीपीटी असिस्टेंट का इंटरफेस जल्द
सभी एंड्रॉयड फोन मे डिफॉल्ट गूगल असिस्टेंट की जगह चैटजीपीटी को लाया जाएगा. फिलहाल यह डिसेबल है, लॉन्चिंग के बाद इसे मैनुअली इनेबल किया जा सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके लॉन्च होने के बाद चैटजीपीटी असिस्टेंट का इंटरफेस भी चैटजीपीटी एप की तरह ही होगा.
इसका अपडेट आने के बाद यूजर गूगल असिस्टेंट की जगह सीधे चैटजीपीटी से बात कर सकेंगे.