कंपनी के शेयर पर दिखा असर Moody’s ने Vedanta Resources के बॉन्ड्स की घटाई रेटिंग
रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने अनिल अग्रवाल की वेदांता रिसोर्सेज की और से जारी किए गए सीनियर अनसिक्योर्ड बॉन्ड्स पर रेटिंग घटी दी है. इसका असर आज यानी बुधवार को कंपनी के शेयर पर देखने को मिला है.
आज सुबह कंपनी के शेयर 2.78 फीसदी या 7.25 रुपये की गिरावट के साथ 253.20 रुपये पर कारोबार करते दिखे.
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने मंगलवार को कहा कि उसने वेदांता रिसोर्सेज द्वारा जारी सीनियर अनसिक्योर्ड बॉन्ड्स पर अपनी रेटिंग Caa3 से घटाकर Caa2 कर दी है.
लिक्विडिटी के मोर्चे पर चुनौतियां
रेटिंग एजेंसी ने संकेत दिया है कि वेदांता रिसोर्सेज को अगले 24 महीनों में महत्वपूर्ण लिक्विडिटी के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इसमें डिफॉल्ट का हाई रिस्क भी शामिल है. मूडीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कौस्तुब चौबल ने कहा कि हम इस लेनदेन को अपने स्टैंडर्ड के तहत एक संकटग्रस्त एक्सचेंज मानते हैं, जो वेदांता रिसोर्सेज रेटिंग में हमारी गिरावट को दर्शाता है.
वेदांता समूह की यूके हेडक्वार्टर वाली मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज को पिछले सप्ताह बॉन्डहोल्डर्स से बॉन्ड की चार सीरीज के रीस्ट्रक्चर मंजूरी मिली थी.