तकनीकी
एप्पल विजन प्रो दो फरवरी को होगा लॉन्च
एप्पल ने मिक्स्ड रियलिटी (एमआर) हेडसेट विजन प्रो को दो फरवरी को अमेरिका में लॉन्च करने की घोषणा की. कंपनी ने कहा, हेडसेट सभी ऑफलाइन यूएस एप्पल स्टोर और यूएस एप्पल स्टोर ऑनलाइन पर उपलब्ध होगा.
एप्पल विजन प्रो में सोलो निट बैंड और डुअल लूप बैंड है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा, विजन प्रो सबसे उन्नत उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण है.