तकनीकी
एक टैप में डेटा को ट्रांसफर कर सकेंगे

यूजर अब एंड्रॉयड डिवाइसेस के साथ-साथ क्रोमबुक लैपटॉप पर भी डेटा को शेयर कर पाएंगे. गूगल और सैमसंग ने शेयरिंग सॉल्यूशन को एक ऐप में बदलने के लिए समझौता किया है. गूगल ने 2020 में एंड्रॉयड फोन में नीयरबाई शेयर सर्विस शुरू की थी.
यह यूजर को तेजी से डेटा ट्रांसफर करने की सुविधा देती है.