अन्य खबर
गायक कुमार सानू ने राममय होकर गाया भजन

जुबिन नौटियाल, विशाल मिश्रा, स्वाति मिश्रा आदि के बाद बॉलीवुड गायक कुमार सानू ने भी प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर श्रीराम को समर्पित भजन तैयार किया है. रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे खूब पसंद किया जा रहा है.
सानू इससे पहले रामायण धारावाहिक में भी रामजी की सेना चली.. भजन गा चुके हैं. 3.36 मिनट का भजन बुधवार को यूट्यूब पर रिलीज के होने के 20 घंटे में 43 हजार बार देखा जा चुका है. इसके बोल हैं… मंदिर बना है पूरा हुआ अधूरा काम..,अयोध्यानगरी पावन धाम विराजें मेरे प्रभु श्रीराम.