मालदीव में पर्यटक बढ़ाने मुइज्जु ने की चीन से चर्चा
बीजिंग,मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने गुरुवार को चीनी प्रधानमंत्री ली क्यांग से मुलाकात में पर्यटन पर निर्भर अपने देश में चीन से पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. यह कवायद ऐसे समय में हुई है, जब मालदीव के मंत्रियों की भारत व पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी के बाद बड़ी संख्या में भारतीय मालदीव की बुकिंग कैंसल करवा रहे हैं. मालदीव में पर्यटन के लिहाज से वर्तमान में चीन तीसरे स्थान पर है, जबकि पिछले वर्ष सबसे अधिक दो लाख से ज्यादा भारतीय पर्यटक सबसे अधिक मालदीव गए थे, दूसरे नंबर पर रूस था.
चीन ने दिया ‘सहारा’
मुइज्जू की पांच दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन चीन ने गुरुवार को कहा कि वह मालदीव के आंतरिक मामलों में ‘बाहरी हस्तक्षेप का दृढ़ता से विरोध करता है.’ चीनी नेताओं के साथ मुइज्जू की वार्ता के अंत में जारी एक संयुक्त बयान में यह बात कही गई. इससे एक दिन पहले दोनों देशों में 20 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.