शिक्षा एवं रोजगारतकनीकी
सुपर कंप्यूटर में दक्ष बनेंगे शिक्षक

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) के सहयोग से हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग के क्षेत्र में मास्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है. इसमें एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों के संकाय सदस्यों को हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए एआईसीटीई ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.
एचपीसी मास्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए कुल 100 सीटें हैं. इस कार्यक्रम को भारत सरकार के राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनएसएम) के तहत डिजाइन किया गया है. एनएसएम भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य एचपीसी के क्षेत्र में क्षमता का निर्माण करना है. इस कार्यक्रम के तहत संकाय सदस्यों को एचपीसी के क्षेत्र में उन्नत ज्ञान, कौशल और विशेषज्ञता से लैस किया जाएगा.