
दुनिया की पहली एआई दूरबीन लॉन्च कर दी गई है. यह दूरबीन पक्षी दिखने पर तत्काल उनकी पहचान करने में सक्षम है. इसके जरिये नौ हजार पक्षियों की प्रजातियों के बारे में तुरंत जाना जा सकेगा. पक्षी प्रेमियों के लिए इसे वरदान बताया जा रहा है.
ऑस्ट्रिया की कंपनी स्वारोवस्की ने इसका निर्माण किया है. यह स्मार्ट दूरबीन कई किलोमीटर की दूरी से पक्षियों और अन्य प्राणियों की जानकारी दे सकती है. इसके लिए इसे किसी कंप्यूटर या अन्य उपकरण की जरूरत भी नहीं है. कंपनी ने बताया, इसका इस्तेमाल किसी आम दूरबीन की तरह ही किया जा सकता है. यह दूरबीन किसी कंप्यूटर की तरह काम करेगी और पक्षी देखते हुए लोग उसके बारे में जान भी जाएंगे. पक्षी का आकार, उसका मूल निवास और प्रजाति के बारे में पता चल जाएगा. इसे बनाने में करीब पांच साल का समय लगा है.